उमरिया – जिले के पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पहड़िया का पुल बह जाने से लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया। बताया गया है कि ग्राम भिम्माडोंगरी और पहड़िया को जोड़ने वाला पुल भारी बारिश के कारण रात में भारी पानी के बहाव में बह गया, जिसके चलते लोगो को भारी दिक्कत हो गई वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगो का आवागमन रुक गया है। गौरतलब है कि भारी भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के चलते घटिया क्वालिटी का पुल निर्माण होने के चलते पानी के बहाव को बर्दाश्त नहीं कर पाया और बह गया। अब ग्रामीण जिला प्रशासन से अपेक्षा किये हैं कि इसकी जांच करवाई जाए और पुल बनवाया जाय ताकि आवागमन पुनः निर्बाध रूप से चालू हो सके।