Home बिज़नेस कोलकाता Market लगाने की न दी जाए अनुमति

कोलकाता Market लगाने की न दी जाए अनुमति

52
0
ज्ञापन देते कैट के सदस्य

Umaria – देश की सर्वोपरि व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (cait) उमरिया के कपड़ा व रेडीमेड व्यापारियों ने यह ठाना है कि उमरिया जिले में कोलकाता से आए व्यवसायियों को यहां गलत ढंग से व हल्का एवं घटिया माल न बेचने देंगे।
कैट करेगा आंदोलन
अगर जिला प्रशासन उन्हें दुकान खोलने की अनुमति प्रदान करता है तो व्यापारिक संगठन कैट व्यापारियों के साथ मिलकर आंदोलन करेगा।

कैट के सदस्य


कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी द्वारा बताया गया कि इस बात की शिकायत हम व्यापारियों द्वारा कलेक्टर महोदय व सीएमओ नगरपालिका को पहले लिखित एवं ज्ञापन के माध्यम से प्रदान कर चुके हैं।
जिलाध्यक्ष कीर्ति सोनी, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सचिन गुप्ता, नगर अध्यक्ष हेमंत चंदानी एवं सचिव अश्विनी वाधवा द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि आज दिनांक 01/08 /2022 को हम सब लगभग 100 की संख्या में व्यापारी कैबिनेट मिनिस्टर सुश्री मीना सिंह से मिलकर व्यापारिक संस्था कैट के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण निवेदन किए हैं कि उमरिया जिले में कोलकाता बाजार लगाने की अनुमति न प्रदान की जाए ।
मंत्री ने दिखाई सहानुभूति
इस संबंध में माननीय मंत्री जी ने आस्वस्थ किया है कि उमरिया एक छोटा जिला है व्यवसाय के साधन सीमित हैं इसलिए उमरिया जिले में कोलकाता बाजार लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी इससे आप लोग निश्चिंत रहें।
व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मंत्री सुश्री मीना सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करता है कि उन्होंने उमरिया के व्यापारियों की व्यथा सुनी व जिला प्रशासन को आदेशित किया कि कोलकाता बाजार लगाने की अनुमति न प्रदान की जाए।
सचिन गुप्ता का हुआ सम्मान
व्यापारिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नियुक्त होने के उपलक्ष्य में मंत्री मीना सिंह द्वारा सचिन गुप्ता का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कीर्ति कुमार सोनी, सचिन गुप्ता, हेमंत चंदानी, राजीव गुप्ता, अनुराग रजक, रोमिल, हनी सचदेव, अंकित, राहुल अग्रवाल, नरेश लालवानी, निशांत सचदेव ,आशु, चित्रेश ,ओमी वाधवानी, तरुण, गनी दास वानी, राजा छतवानी, नितेश, संतु मंगनानी, नितेश राजवानी, रवि गुप्ता आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Previous articleJabalpur – hospital में भीषण आग, झुलस कर 8 लोगों की हुई death
Next articleRailway track पर मृत अवस्था में मिला चीतल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here