Home प्रदेश WRONGFUL POSSESSION: सड़कों पर हो रहा बेजा कब्जा

WRONGFUL POSSESSION: सड़कों पर हो रहा बेजा कब्जा

66
0

राधा स्वामी सत्संग भवन सड़क मार्ग पर रख दिया ठेला

उमरिया – नगर में इन दिनों बेजा कब्जाधारियों की बाढ़ सी आई हुई है ताजा मामला उमरिया नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत खलेसर नाका के समीप नेशनल हाइवे 43 से सटे राधा स्वामी सत्संग भवन सड़क मार्ग का है उक्त सड़क पर किसी के द्वारा विशाल ठेला रूपी दुकान स्थापित की जा रही है आपको बता दें कि उक्त सड़क जल संसाधन विभाग की भूमि पर है एवं नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत भी है परंतु अभी तक दोनों ही जिम्मेदार विभागों ने हो रहे इस बेजा कब्जे पर संज्ञान नही लिया है अब देखना होगा कि क्या जल संसाधन विभाग अपनी जमीन सुरक्षित रख पाने में सक्षम है, और क्या नगरपालिका बेजा कब्जा धारियों की ओर ध्यान देती है ? अगर नहीं तो क्या यह सिलसिला निरंतर चालू रहेगा और नगर पेशेवर बेजा कब्जाधारियों के कब्जे में चला जायेगा। जो बेरोजगार और जरूरतमंद के साथ भूमिहीन हैं उनके द्वारा जीविकोपार्जन के लिए या सर छिपाने के लिए बेजा कब्जा करना तो समझ मे आता है लेकिन वो लोग जो हर तरह से सक्षम हैं और अगल बगल के गांवों में इफराद पुस्तैनी जमीन और माकान होने के बावजूद भी नगर की जमीन पर बेजा कब्जा जमाए बैठे हैं इतना ही नही अपने रसूख का उपयोग कर झुग्गी झोपड़ी का पट्टा भी हासिल कर लिए हैं, इसके साथ जितनी भूमि का पट्टा मिला है उससे 10 गुना अधिक भूमि पर कब्जा किये बैठे हैं। इसका उदाहरण नगर में हर तरफ देखने को मिल जाएगा, कुछ ऐसे भी सज्जन हैं जो आज कब्जा करते हैं कल उस भूमि को कब्जे के आधार पर दूसरों को बेच कर मुफ्त में पैसा कमा रहे हैं। इसमें निजी से लेकर सरकारी आदमी तक शामिल हैं। यदि ईमानदारी से और बारीकी से जांच की जाय तो सरकार की अरबों रुपये की जमीन मुक्त हो सकती है जो दूसरे शासकीय कार्यों में उपयोग की जा सकती है।

Previous articleHavoc of speed: तेज रफ़्तार डम्फर कार के ऊपर पलटा 2 बैंक कर्मी घायल
Next articleDeath of Bsc student: चलती ऑटो से गिरी Bsc की छात्रा मौके पर मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here