उमरिया – 25 सितम्बर विश्व फार्मासिस्ट दिवस के नाम से जाना जाता है, और उसी कड़ी में जिला अस्पताल के सभागार में फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप सीएमएचओ डॉक्टर आर के मेहरा एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर बी के प्रजापति, डॉक्टर मुकुल तिवारी, डॉक्टर राजीव लोचन द्विवेदी, डॉक्टर संदीप सिंह मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रजनीश पटेल ने किया वहीं सचिव राकेश मिश्रा और उपाध्यक्ष जयदीप ठाकुर एवं फार्मासिस्ट राजेन्द्र पटेल ने सभी आगंतुकों का माला पहना कर स्वागत किया। सीएमएचओ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वहीं सीएमएचओ डॉक्टर आर के मेहरा ने फार्मासिस्ट और डॉक्टर को एक सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा कि डॉक्टर तो मात्र मरीजों को दवाइयां देते हैं और फार्मासिस्ट उन दवाइयों की सुरक्षा, रख रखाव से लेकर हर कार्य करते हैं, किस दवा को किस तरह सुरक्षित करना है, यही लोग करते हैं, इसलिए इनका कार्य और कठिन है। वहीं सभी फार्मासिस्टों को बधाई और शुभकामना देते हुए सभी को धन्यवाद भी दिए। वहीं डॉक्टर बी के प्रजापति ने भी डॉक्टर से अधिक कठिन कार्य फार्मासिस्ट का बताते हुए सभी को धन्यवाद दिया, इसी तरह डॉक्टर मुकुल तिवारी और डॉक्टर राजीव लोचन द्विवेदी ने भी सभी फार्मासिस्ट को बधाई दिया। गौरतलब है कि जिला अस्पताल हो या कोई भी अस्पताल हो हर जगह दवाओं को सहेजने के लिए आवश्यकता फार्मासिस्ट की ही होती है।
आज दुनिया भर में लोगों का इलाज किया जा रहा है, सभी लोग डॉक्टर को ही सर्वेसर्वा मानते हैं लेकिन उनकी सफलता और सहयोग के पीछे किसका हाथ होता है यह नही जानते हैं। जबकि उनकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ फार्मासिस्ट का ही होता है। यदि फार्मासिस्ट दवाओं का संरक्षण सहित तापमान, उचित जगह और उचित ढंग से नही करेगा तो डॉक्टर क्या कर लेंगे। यही कारण है कि 25 सितंबर को फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। वहीं कार्यक्रम के अंत मे फार्मासिस्ट एसोसिएशन की तरफ से अतिथियों को प्रतीक चिन्ह के तौर पर तुलसी का पौधा भेंट किया गया।