Home प्रदेश वन विभाग की बड़ी कार्रवाई सागौन के फर्नीचर सहित पिकअप पकड़ाई

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई सागौन के फर्नीचर सहित पिकअप पकड़ाई

516
0

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई सागौन के फर्नीचर सहित पिकअप पकड़ाई

उमरिया 28 अक्टूबर – जिले के नौरोजाबाद रेंजर पप्पू सिंह वास्कले को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक पिकअप क्रमांक एम पी 54 जीए 0426 में ग्राम हड़हा से सागौन से बना फर्नीचर लोड हो रहा है तुरंत ही रेंजर द्वारा टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया, लेकिन जब वन विभाग की टीम ग्राम हड़हा पहुँची तो पता चला कि वाहन वहां से निकल चुका है रेंजर पप्पू सिंह वास्कले ने उमरिया रेंजर को दूरभाष पर पूरे मामले की जानकारी दी, जिससे उमरिया वन विभाग के द्वारा पिपरिया कालरी के पास नाकाबंदी कर दिया गया। जैसे ही पिकअप चालक ने वन विभाग के अधिकारियों को रास्ते मे खड़ा देखा तो अपना पिकअप ग्राम जमुनिहा के तरफ को मोड़ दिया, आगे रास्ता न होने के कारण वन विभाग उमरिया और वन विभाग नौरोजाबाद ने यह कार्यवाही देर रात किया। मौके से वन विभाग नौरोजाबाद के द्वारा सागौन फर्नीचर से लदे पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लिया गया। नौरोजाबाद वन विभाग ने पी ओ आर नंबर 7708/9 वन अधिनियम के तहत मामला कायम कर पिकप सहित एक सागौन का दीवान, एक तखत, दो सेंट्रल टेबल और एक स्टूल को अपने कब्जे में लिया। बहुत दिनों के बाद वन विभाग की टीम ने ऐसी कार्यवाही को अंजाम दिया। नौरोजाबाद वन विभाग और उमरिया वन विभाग के संयुक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी नौरोजाबाद और वन परिक्षेत्र वन परिक्षेत्र अधिकारी उमरिया धीरेन्द्र सिंह, वन पाल नौरोजाबाद संतोष तिवारी ,वन रक्षक अमित सिंह बघेल, जितेंद्र शुक्ला, उमरिया वन विभाग के मुराद खान, अभिषेक पांडेय राजेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा

सागौन के फर्नीचर सहित वाहन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here