Home प्रदेश जंगली हाथियों ने कुचला किसान को, किसान की मौत, क्षेत्र में दहशत

जंगली हाथियों ने कुचला किसान को, किसान की मौत, क्षेत्र में दहशत

54
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 5 अक्टूबर – छत्तीसगढ़ से पहुंचे जंगली हाथियों के दल ने खेत की रखवाली कर रहे किसान को 4 अक्टूबर को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया खेत की मचान पर सो रहा था किसान अन्नू पिता बाल्मीक केवट हाथियों ने मचान को मारा धक्का जिससे मचान सहित किसान अन्नू नीचे गिर कर भागने लगा तभी हाथियों ने घेरकर किसान को कुचल कर मार डाला रात 3 बजे की घटना, ग्रामीणों ने तत्काल मानपुर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। मानपुर के ग्राम नौगामा के सेहरा टोला की घटना गांव में हाथियों की दहशत बांधवगढ़ नेशनल पार्क वन विभाग व पुलिस के अधिकारी मौके पर, हालांकि वन विभाग का रवैया उदासीन नजर आ रहा है, लगातार हाथी किसानों की फसल उजाड़ रहे है और अब तो लोगों की जान भी लेने लगे ऐसे में किसान अपनी आई हुई फसल को भगवान भरोसे छोड़ कर घरों में जान बचाने को बैठे हैं। इस घटना से क्षेत्र के किसान दहशत में हैं।

Previous articleआदिवासियों का आंदोलन, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दिखाया तेवर
Next articleचंदिया पुलिस को मिली सफलता, गांजें की बड़ी खेप पकड़ाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here