Home प्रदेश महुआ बीनने गई महिला के ऊपर बाघ ने किया हमला घायल

महुआ बीनने गई महिला के ऊपर बाघ ने किया हमला घायल

375
0

उमरिया – जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन बाघों के हमले के मामले लगातार निकल कर सामने आ रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां पर जंगल में महुआ बीनने गई एक महिला के ऊपर बाघ ने हमला कर दिया जिसकी वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे इलाज के लिए नजदीकी के अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

घायल महिला

दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मानपुर रेंज का है जहा घटना मानपुर बफर जोन के मानपुर बीट के ज्वाला मुखी के पी एफ 350 की बताई जा रही है। जहां महुआ बीनने गई महिला पर बाघ शावक ने हमला कर दिया।

बाघ के हमले मे मानपुर निवासी चानिबाई पति बिहारी लाल बैगा उम्र 28 वर्ष घायल हुई है। सूचना मिलने पर मानपुर परिक्षेत्राधिकारी मुकेश अहिरवार और वनरक्षक एवं उनकी टीम ने घायल को मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल यह पूरी घटना सुबह करीब 09 बजे की है। मानपुर वन परिक्षेत्राधिकारी मुकेश अहिरवार द्वारा घायल महिला के परिवार को तत्कालिक सहायता के रूप में 1000 रूपये की राशि दी गई है वहीं कहा गया है कि ईलाज में जो भी खर्च आएगा बाद में बिल पेश करने पर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि वन विभाग के नियमानुसार घायल के ईलाज में खर्च होने वाली समस्त राशि बिल प्रस्तुत करने पर वन विभाग द्वारा देय होती है लेकिन जिले में कई वर्षों से लोग बिल लगा कर राशि पाने को घूम रहे हैं।

Previous articleचेटीचंड महोत्सव पर नगर में निकाली गई वाहन रैली होंगे कार्यक्रम
Next articleकांग्रेस का आरोप युवाओं को फिर ठगने की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here