Home प्रदेश खबर का हुआ असर, जिले के कलेक्टर किये कार्रवाई

खबर का हुआ असर, जिले के कलेक्टर किये कार्रवाई

49
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 5 जुलाई – जिले में मानव के लिए अनुपयोगी और जहरीली शराब की खबर प्रसारित किए जाने के बाद जिले के संवेदनशील कलेक्टर खुद शराब दुकान और वेयर हाउस पहुंच कर जांच किये और लीपापोती करने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर किये वहीं कहे कि ए डी ओ साहब कार्यवाई करेंगे।
उमरिया जिले में बिना लेबल और बिना एक्सपायरी डेट की एवम मानव जीवन के लिए अनुपयोगी शराब ठेकेदार अरुण प्रताप सिंह और आबकारी विभाग की मिलीभगत से बेचने और कुछ लोगों के बीमार पड़ने के मामले में जिले के संवेदनशील कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जी खुद फजीलगंज स्थित शराब दुकान और खलेशर रोड स्थित वेयर हाउस में बांधवगढ़ एस डी एम अनुराग सिंह के साथ पहुंच कर जांच किये और वहां बहुत सारी शराब बिना लेबल और बिना एक्सपायरी डेट की पाए जिसमें आबकारी विभाग के ए डी ओ एस के सिंह लीपापोती करने लगे तो कलेक्टर साहब नाराज भी हुए और उनको कार्यवाई करने को निर्देशित किये। वहीं बताये कि शिकायत प्राप्त होने पर मेरे द्वारा खुद फजीलगंज स्थित दुकान और वेयर हाउस की जांच की गई जिसमें बहुत मात्रा में बिना लेबल की और बिना मैन्युफैक्चरिंग डेट की शराब पाई गई है ए डी ओ साहब एस के सिंह साहब हैं कार्यवाई करेंगे।


गौरतलब है कि जिले के संवेदनशील कलेक्टर शिकायत मिलते ही तत्काल खुद पहुंच कर आबकारी विभाग और ठेकेदार की सांठगांठ का भंडाफोड़ कर कार्यवाई के निर्देश दिए, लेकिन पता नही दोनो मिल कर सरकार को कितने का चूना लगा चुके हैं, ऐसे में आबकारी के अधिकारियों और ठेकेदार के ऊपर प्रकरण दर्ज करवाने की आवश्यकता है।

Previous articleछात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज,आरोपी शिक्षक गिरफ्त में
Next articleअज्ञात ट्रक की ठोकर से पुत्री की मौत, पिता गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here