सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 12 जुलाई – जिले के मानपुर से लगभग 5 किलोमीटर आगे राहुल पिता गया प्रसाद गोड़ उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी मानपुर का एक्सीडेंट होने पर तहसीलदार अनुपम पाण्डेय को खबर लगने पर 108 डायल किये तो पता चला की 108 कहीं बाहर है तत्काल तहसीलदार अनुपम पाण्डेय मानवता का परिचय देते हुए अपना स्वयं का वाहन ड्राइव करते हुए मनोज मिश्रा के साथ सरमनिया मोड़ घटना स्थल पर पहुँचकर राहुल को अपने वाहन में लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये और राहुल का प्राथमिक उपचार चालू करवाये डाक्टर अभिषेक मिश्रा ने बताया की समय से राहुल को तहसीलदार साहब नही लाते तो शायद बचाना मुश्किल हो जाता अब राहुल सिंह खतरे से बाहर है