Home प्रदेश शिक्षक दिवस को सड़कों पर उतरे शिक्षक

शिक्षक दिवस को सड़कों पर उतरे शिक्षक

49
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 5 सितम्बर – जहां एक ओर पूरे देश मे शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है वहीं शिक्षकों के द्वारा इस कोरोना काल मे बच्चो को अलग अलग तरीके से शिक्षा देने का प्रयास किये जा रहे है तो वहीं उमरिया जिले के अतिथि शिक्षक समन्वय समिति मध्यप्रदेश के जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर अपनी आजीविका को बढ़ाने के लिये सड़क पर आकर कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा।उमरिया जिले के कलेक्टर कार्यालय के सामने ये अतिथि शिक्षक खड़े हुए है जो अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा है।

सड़क पर शिक्षक


अतिथि शिक्षक अनुभव शुक्ला बताये कीइनका मानना है कि हम शिक्षक आज 17 सालो से मध्यप्रदेश सरकार को अपनी सेवा दे रहे है और आज सरकार हमे निकालकर नई भर्ती करवा रही है अब हम उम्र के आधे पड़ाव में है कहाँ जाए ।

अनुभव शुक्ला


ज्ञापन लेने आये तहसीलदार बांधवगढ़ दिलीप सिंह कहे कि अतिथि शिक्षकों ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग किये हैं कि हमारी सेवाओ को न रोका जाए हमको नियमित किया जाय हम लोग इतने सालों सेवा देने के बाद अब कहाँ जाएं, हम इस ज्ञापन को कलेक्टर साहब तक पहुंचा देंगे उनके माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय तक भेजा जायेगा।

दिलीप सिंह


गौरतलब है कि कल जब सत्ता से भाजपा बाहर थी तो इनको आश्वासन देती थी और इनकी लड़ाई में साथ देती थी लेकिन आज सत्ता में आते ही इनको बाहर का रास्ता दिखाने लगी और अपने सभी वादों, बातों को भूल गई, कहीं ऐसा न हो कि ये चिंगारी शोला का रूप ले ले।

Previous articleसावधान कहीं जिला अस्पताल न परोसे कोरोना का संक्रमण, सी एम एच ओ की मनमानी का शिकार न होने पाए आम जनता
Next articleयातायात पुलिस की लापरवाही, लगातार हो रही दुर्घटनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here