Home प्रदेश जिले में फिर फूटा कोरोना बम, सी एम एच ओ की लापरवाही...

जिले में फिर फूटा कोरोना बम, सी एम एच ओ की लापरवाही का नतीजा आया सामने

50
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 21 अगस्त – जिले में आज फिर आई 5 लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट जिसमे 3 पुरुष और 1 महिला पाली से एवम एक महिला नौरोजाबाद की। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 89, जिसमें 2 की मौत हो चुकी है, एक्टिव केश की संख्या हुई 36, अब तक डिस्चार्ज हुए 51, लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केशों से लोगों में चिंता बढ़ी वहीं 308 रिपोर्ट अभी अप्राप्त हैं साथ ही आज 144 सैम्पल कलेक्ट किये गए हैं जिनको अभी जांच के लिए अहमदाबाद भेजा जाएगा, इस तरह 452 रिपोर्ट आना शेष है। जिले में लगातार सी एम एच ओ द्वारा की लापरवाही का नतीजा सामने आता जा रहा है, यदि देखा जाय तो जिले में कोरोना सैम्पल कलेक्ट करने के लिए निचला अमला तो लगातार सक्रिय है एवम जहां शासन द्वारा जिम्मेदारी हर जिले के सी एम एच ओ को सौंपी गई है वहीं उमरिया जिले के सी एम एच ओ न तो अपने कार्यालय में रहते हैं और न ही फील्ड में, ये तो मात्र अपने बंगले में बैठ कर बजट के हेर फेर में लगे रहते हैं, जिसके चलते जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट पड़ी है। लोग त्राहि – त्राहि कर रहे हैं और डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव अपने पुत्र और कुछ खास लोगों के साथ काला पीला करने में लगे रहते हैं। जिला कलेक्टर से लेकर राज्य शासन तक फर्जी जानकारी भेजते रहते हैं, यदि इनके द्वारा भेजी गई जानकारियों का भौतिक सत्यापन कराया जाय तो नतीजा सिफर ही निकलेगा। वहीं कोविड 19 के बजट की जांच की जाय और कोविड के नाम पर क्रय किये गए सामानों, दवाइयों, सेनेटाइजर, गलब्स, मास्क इत्यादि चीजों का सत्यापन किया जाय तो भारी गोलमाल सामने आएगा, ऐसे में जिले में कोरोना के बढ़ते कदम को कैसे रोका जा सकता है, इसके लिए आवश्यकता है जिले के कलेक्टर, संभाग के कमिश्नर, स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी निष्पक्ष जांच कराएं तो सब कुछ सामने आ जायेगा।

Previous articleजिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित मरीज की कराई गई सामान्य डिलेवरी, संभाग के पहला मामला
Next articleजिले में शतक पार किया कोरोना, लगातार लापरवाही का नमूना आता जा रहा सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here