Home प्रदेश पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान किया चालान

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान किया चालान

56
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 19 जुलाई – लाकडाउन के दौरान उमरिया कोतवाली पुलिस स्टेशन चौराहे पर चलाई वाहन चेकिंग अभियान, बाइक, ऑटो, कार ट्रक, सभी वाहनों को रोक कर किये जुर्माना।
उमरिया जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौराहे पर कोतवाली पुलिस दल – बल के साथ चलाई वाहन चेकिंग अभियान, छोटे – बड़े सभी वाहनों को रोक कर बिना मास्क, बिना हेलमेट, बाइक पर तीन सवारी बैठे लोगों का और ऑटो में अधिक सवारी, बड़े वाहनों में बिना सीट बेल्ट लगाए चलने वालों का चालान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किया गया वहीं सभी को समझाइश भी दी गई।

कोतवाली टी आई वर्षा पटेल बताईं कि आज एस पी साहब के निर्देशन में बिना मास्क, बिना हेलमेट और तीन सवारी बैठा कर चलने वालों के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया जा रहा है और पोर्टल का उपयोग कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है साथ मे लोगों को समझाइश भी दी जा रही है।
गौरतलब है कि पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में चालान के भय के साथ नियमों का पालन करने की जागरूकता भी आएगी वहीं दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

Previous articleबिजली बिना किसान तबाही के कगार पर नही सुनती विधायक
Next articleकिसानों को नही मिल रहा यूरिया, किसान तबाही के कगार पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here