उमरिया – जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम गोवर्दे में बिजली की तार के चपेट में आने से सुबह 7 बजे पति पत्नी के दर्दनाक मौत की खबर है। इस मामले में घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर ज़रूरी कार्यवाही कर रही है। बताया जाता है कि वृद्ध दम्पत्ति घर पर अकेले थे, घर के बाहर विद्युत प्रवाहित तार थी, जो जीआई तार से जुड़ी थी, इसी दौरान घर के मुखिया वृद्ध राम सुमन गुप्ता पिता गजाधर गुप्ता उम्र करींब 60 वर्ष बिजली तार की चपेट में आ गए और तड़पने लगे, तभी पत्नी मीरा पति रामसुमन गुप्ता उम्र करींब 55 वर्ष ने घटनाक्रम को देखा और मदद के लिए गुहार लगाते हुए उनहे विद्युत चपेट से बाहर निकालने का प्रयास करने लगी, जिससे पत्नी भी विद्युत चपेट में आ गई और दोनो ही वृद्ध दम्पत्ति की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई, बाद में मदद के लिए पहुंचे पड़ोसियों ने बिजली की तार को पृथक कर उन्हें अलग किया।
सूत्रों की माने तो मृत दम्पत्ति ग्राम गोवर्दे स्थित बस स्टैंड में नहर के बगल से रहते थे। विदित हो कि वृद्ध दम्पत्ति के दो पुत्र एवम दो पुत्रियां थी, घटना के दौरान दोनो पुत्र रामनयन गुप्ता एवम रामसयन गुप्ता शहडोल में थे एवम दोनो पुत्रियां अपने ससुराल में थी, जिन कारणों से दर्दनाक हादसे के दौरान इस दम्पत्ति के अलावा कोई नही था।
मानपुर टी आई सुन्द्रेश सिंह मेराबी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस दर्दनाक हादसे के चलते पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है।