Home प्रदेश
81
0
Death of a minor  तालाब में डूबने से नाबालिक की मौत

उमरिया - जिले के थाना इंदवार के अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हारी में पानी मे डूब जाने से एक नाबालिक किशोर की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नाबालिक 13 वर्षीय सुमित काछी पिता तुलसी काछी निवासी चिल्हारी घर से कुछ दूर तुरकाहाई तालाब में नहाने गया था नहाते वक्त नाबालिक गहरे पानी मे समा गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की जानकारी पर अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को तालाब से बाहर निकलवा कर ज़रूरी कार्यवाही कर मर्ग आदि कि कायमी की है।बताया जाता है कि मृत नाबालिक अपने कुछ साथियों के साथ घटना स्थल तुरकहाई तालाब गया था, इसी बीच उसका पैर फिसला और गहरे पानी मे समा गया। तभी बाकी साथियों ने उसे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया पर जब साथी सफल नही हुए, तब जाकर इसकी जानकारी उन्होंने परिजनों को दी, बताया जाता है कि घटना की जानकारी पर जब ग्रामीणों की मदद से नाबालिक को बाहर निकाला गया, उस वक्त तक नाबालिक ने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद से पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं
पूरे गांव में हुई इस घटना से शोक की लहर व्याप्त है
Previous articleCongress strike: कांग्रेसियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
Next articleTiger Shifting: बांधवगढ़ से रातोरात माधव राष्ट्रीय उद्यान के लिए रवाना हुई बाघिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here