Lab Technician strike उमरिया – समस्त लैब टेक एसोसिएशन की हड़ताल के आठवें दिन हड़ताली कर्मचारियों ने अपना अपना ब्लड सैंपल एकत्रित कर मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को रक्त से पत्र लिखकर अपनी मांगो को पूरा करने का अनुरोध किया है, साथ ही पैथोलॉजी जांच का कार्य करने वाले साइंस हाउस के कर्मचारियों एवम कंपनी पर भी जमकर बरसे।
जिला सचिव प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि पैथोलॉजी जांच के लिए साइंस हाउस के कर्मचारी अनाधिकृत रूप से कार्य कर रहे है उन्हे सिर्फ मशीन के रखरखाव हेतु रखा गया है लेकिन अब उनसे कंपनी अपने फायदे के लिए सैंपलिंग से लेकर जांच तक का कार्य करवा रही है जिससे मरीज के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, संगठन की सदस्य प्रियंका खान ने बताया कि कंपनी अपने लाभ के लिए अनुचित रूप से अनाधिकृत कार्य कर रही है जो काम नियमित लैब टेक्नीशियन का है उसे अप्रशिक्षित प्राइवेट कर्मचारी करके सीधे कंपनी को लाभ पहुंचा रहे है साथ ही मरीजों की जान से खिलवाड़ भी कर रहे हैं।