Home प्रदेश Lab Technician strike लैब टेक्नीशियन एशोसिएशन की हड़ताल आठवें दिन भी जारी

Lab Technician strike लैब टेक्नीशियन एशोसिएशन की हड़ताल आठवें दिन भी जारी

389
0

Lab Technician strike उमरिया – समस्त लैब टेक एसोसिएशन की हड़ताल के आठवें दिन हड़ताली कर्मचारियों ने अपना अपना ब्लड सैंपल एकत्रित कर मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को रक्त से पत्र लिखकर अपनी मांगो को पूरा करने का अनुरोध किया है, साथ ही पैथोलॉजी जांच का कार्य करने वाले साइंस हाउस के कर्मचारियों एवम कंपनी पर भी जमकर बरसे।

Lab Technician Association's strike continues on the eighth day
Lab Technician Association’s strike continues on the eighth day

जिला सचिव प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि पैथोलॉजी जांच के लिए साइंस हाउस के कर्मचारी अनाधिकृत रूप से कार्य कर रहे है उन्हे सिर्फ मशीन के रखरखाव हेतु रखा गया है लेकिन अब उनसे कंपनी अपने फायदे के लिए सैंपलिंग से लेकर जांच तक का कार्य करवा रही है जिससे मरीज के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, संगठन की सदस्य प्रियंका खान ने बताया कि कंपनी अपने लाभ के लिए अनुचित रूप से अनाधिकृत कार्य कर रही है जो काम नियमित लैब टेक्नीशियन का है उसे अप्रशिक्षित प्राइवेट कर्मचारी करके सीधे कंपनी को लाभ पहुंचा रहे है साथ ही मरीजों की जान से खिलवाड़ भी कर रहे हैं।

Previous articleजिले में स्टेट फार्मासिस्ट एसोशिएशन के तत्वावधान में मनाया गया फार्मासिस्ट दिवस pharmacistday
Next articlerigging in paddy, साढ़े बारह लाख की धान गायब, समिति प्रबंधक, खाद्य अधिकारी और मिलर कर रहे लीपापोती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here