सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया – जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित गर्भवती माता की सफलतापूर्वक सामान्य डिलेवरी कराई गई। जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ्य। इस कार्य में जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक डॉक्टर रश्मि धनंजय तथा उनकी टीम मंजू सोनी, बेला टाण्डिया, सुंदरिया, लक्ष्मी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिले के नौरोजाबाद नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में 17 अगस्त को एक गर्भवती महिला कोरोना पाजीटिव चिन्हित की गई थी जिसकी स्थिति देख डॉक्टरों द्वारा उमरिया जिला अस्पताल में भर्ती करने का निर्णय लिया गया जबकि नौरोजाबाद में भी आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था रही फिर भी कोरोना पॉजिटिव महिला की स्थिति देख कर जिला अस्पताल में भर्ती करने का निर्णय लिया गया। आर एम ओ डॉक्टर संदीप सिंह ने बताया कि महिला को रात में जिला अस्पताल लाया गया था और पूरी रात प्रयास कर अलग से डिलीवरी रूम बनाया गया, स्टाफ को पी पी ई किट पहना कर पूरे सुरक्षा मानकों का प्रयोग करते हुए प्रसव करानें की समस्त व्यवस्थाएं की गई और नार्मल डिलीवरी कराई गई, सबसे बड़ी बात यह है कि जच्चा – बच्चा दोनो स्वस्थ्य हैं और बराबर दोनो की निगरानी की जा रही है और सम्भाग का यह पहला मामला है।
