Home प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में जिला पंचायत रहा अब्बल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में जिला पंचायत रहा अब्बल

354
0

उमरिया – पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (एम.डी.एम.), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पंचायतराज एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में निर्धारित संकेतकों में निरन्तर माह अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 तक ए व ए प्लस ग्रेडिंग प्राप्त किया गया है। अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इला तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया को 5 अंकों में से 4.38 अंक ए प्लस अर्जित कर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किये जाने हेतु प्रशंसा-पत्र प्रदाय किया गया है।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया द्वारा सराहनीय कार्य व सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत, जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत के सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर भविष्य में सभी टीम इसी परिश्रम एवं समर्पण भाव से कार्य करते हुए विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति में सहयोग किये जाने का संदेश दिया गया।

Previous articleहत्या के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
Next articleजानिये आपके क्षेत्र में कब रहेगी बिजली बन्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here