सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 8 जुलाई – अल्प प्रवास पर आए नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री बेसाहू लाल आये उमरिया, मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस छोड़ने का कारण कमलनाथ की सरकार द्वारा झूठे वादे करना बताये और 15 माह में सरकार गिरने का जिम्मेदार दिग्विजय सिंह को बताये वहीं वर्तमान सरकार में विभाग के मिलने के मामले पर कहे कि जो मुख्यमंत्री चाहेंगे देंगे हम उसमें काम करेंगे। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की जम कर उड़ी धज्जियां।
जिले में अल्प प्रवास पर आये प्रदेश सरकार में नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री बेसाहू लाल सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले सभी का स्वागत स्वीकार किये, लोगों से चर्चा किये, बाद में मीडिया से रूबरू हुए, कांग्रेस छोड़ने के कारण पर बोले हम 40 साल से विधायक हैं जब कांग्रेस इंदिरा जी की पार्टी थी बाद में राजीव जी की पार्टी हुई तब भाई भतीजा वाद नही था, रिश्तेदारों को प्रोत्साहन देने का काम नहीं था, अब किसी काम की नही है, परिवार वाद, भाई भतीजो की, चाटुकारों की पार्टी बन गई है, हम लोगों ने सरकार में आने से पहले वादा किया था कि किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे, 51 हजार रुपया कन्या विवाह में देंगे, विधवा, असहाय, वृद्धों को 1 हजार रुपया महीना देंगे, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे, भूमिहीन आदिवासियों को जमीनों के पट्टे देंगे, लेकिन कुछ भी नही हुआ, जब हम लोग कमलनाथ जी से कहते थे तो वो कह देते थे कि हम 24 घंटे काम कर रहे अब 25 घंटे तो होते नही हैं आप लोग जाईये देखते हैं, इन्ही सब बातों से हम लोग 15 विधायक, सिंधिया जी के साथ वाले विधायक सभी मिल कर छोड़ दिये।

वहीं 15 माह में सरकार गिरने के लिए जिम्मेदार दिग्विजय सिंह को बताये, वहीं मंत्रिमंडल में विभाग की बात पर कहे कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है वो जो विभाग देंगे हम उसमें काम करेंगे।