सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 6 जुलाई – जिले के चंदिया थाना अंतर्गत एन एच 43 में बांका चौराहे के पास अज्ञात ट्रक की ठोकर से महिला की मौत। घटना के बारे में चंदिया थाने में पदस्थ ए एस आई चंद्र भान महोबिया बताये कि ग्राम मसूरपानी थाना नौरोजाबाद निवासी 53 वर्षीय शंकर लाल विश्वकर्मा पुत्र झुरहा विश्वकर्मा अपनी बाइक क्रमांक एम पी 54 एम 7467 से ग्राम कोयलारी अपने रिश्तेदार देवी प्रसाद विश्वकर्मा के यहां दशगात्र में अपनी 24 वर्षीया पुत्री चंद्रकला विश्वकर्मा पत्नी अरविंद विश्वकर्मा के साथ गए थे वहां से वापस लौटते समय अज्ञात ट्रक चालक द्वारा ठोकर मार दिया गया जिसमें पुत्री चंद्रकला की मौके पर मौत ही गई वहीं पिता शंकर लाल हेलमेट पहने होने के कारण घायल होकर बच गए उनके पैर में गंभीर चोट आई है जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल उमरिया रिफर कर दिया गया है, बताया गया है कि मृतिका के पति की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपने ससुराल कटनी जिले के जगतपुर उमरिया में न रह कर अपने मायके में ही रहती थी। चंदिया पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात ट्रक के तलाश में जुटी है।