सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 25 अगस्त – जिले में आज फिर आई 5 लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट जिसमे 3 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं। सभी शहरी क्षेत्र में निकले पॉजिटिव, लोगों के माथे पर खींची चिंता की लकीरें, शहरी क्षेत्र में कोरोना ने पसारा पैर, 2 लोग बांधवगढ़ होटल के पीछे, 2 खलेशर बस्ती के और 1 पुरुष पुराना पड़ाव से कोरोना पॉजिटिव मिले, अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 110, जिसमें 2 की मौत हो चुकी है, एक्टिव केश की संख्या हुई 44, अब तक डिस्चार्ज हुए 64, वहीं 476 रिपोर्ट अभी अप्राप्त हैं साथ ही आज 280 सैम्पल कलेक्ट किये गए हैं जिनको अभी जांच के लिए अहमदाबाद भेजा जाएगा, 33 ट्रूनोट मशीन से जांच के लिए भेजा गया है, इस तरह अभी 789 रिपोर्ट आना शेष है। जिले में लगातार सी एम एच ओ द्वारा की जा रही लापरवाही का नतीजा सामने आता जा रहा है। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या के बाद भी प्रशासन और नागरिक समझने को तैयार नही हैं, नगर में इस समय गणेश चतुर्थी और मुहर्रम जैसे उत्सव को देखते हुए लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है यहां प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त बने रहने की जरूरत है और कोरोना से होने वाले खतरे से लोगों को बचाने के लिए आम नागरिकों से लेकर प्रशासन तक सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है, अन्यथा कोरोना की चपेट में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आ सकते हैं जो खतरनाक साबित हो सकता है।