Home प्रदेश महरोई डेम में डूबने से हुई सगे भाई, बहन की मौत

महरोई डेम में डूबने से हुई सगे भाई, बहन की मौत

57
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 1 अगस्त – जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम महरोई निवासी सौखी लाल कुशवाहा के पुत्र और पुत्री संत कुमार कुशवाहा उम्र 7 वर्ष और कुमारी संजना कुशवाहा उम्र 10 वर्ष दोनो नहाने के लिए अपनी दादी के साथ महरोई डैम गए थे वहीं गहरे पानी मे डूबने से दोनों की मौत हो गई बताया जाता है कि बच्चों की दादी सहायता के लिए आवाज लगा रही थी लेकिन कोई भी मौके पर मौजूद नहीं रहा मृतक के पिता को पता चलते ही वह ग्राम के सरपंच को सूचना दिया जिससे सरपंच द्वारा अमरपुर चौकी प्रभारी को सूचना दी गई, अमरपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। अमरपुर चौकी प्रभारी सुन्द्रेश मराबी बताये कि सूचना पर तत्काल पहुंच कर प्रयास कर शव निकलवा कर मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर दोनो बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Previous articleमारुति वैन और मोटरसाइकिल की भिड़ंत मे 1 की मौत 2 गंभीर
Next articleबाघ के हमले से प्रौढ़ घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here