सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 30 अगस्त – मातमी पर्व मोहर्रम में उमरिया जिला मुख्यालय में बाबा हुजूर की सवारी मोहर्रम की सातवीं तारीख से निकलती है लेकिन कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने रविवार को फुल लाकडाउन का पालन करवाया और शांतिपूर्ण ढंग से प्रतीकात्मक रूप से मोहर्रम भी मनाया गया।

उमरिया जिला मुख्यालय में मातमी पर्व मोहर्रम बड़े धूमधाम से मनाया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष कोरोना के कहर के चलते सभी धार्मिक आयोजनों पर कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार प्रतिबंध रहा, उसी कड़ी में मोहर्रम की सातवीं तारीख को यहां बाबा हुजूर की सवारी भी निकल गई जिसमें भारी तादात में लोग शामिल भी हुए, जिसकी भनक जिला प्रशासन को लगी तो मोहर्रम समिति के आयोजकों पर एफ आई आर भी दर्ज हो गया, वहीं जिला प्रशासन सख्त होते हुए चारो तरफ पुलिस तैनात कर और जिले के अधिकारी स्वयं लगातार गश्त करते रहे और कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करवाते रहे उसी के पालन में इमामबाड़ा का दरवाजा भी नही खोला गया और प्रतीकात्मक रूप से बाबा हुजूर की सवारी भी उठी और ठंडी हो गई, बाद में मुरीद लोग करबला में विसर्जन किये।


वहीं भाजपा नेता और अधिवक्ता नरेन्द्र गिरी गोस्वामी मोहर्रम की सातवीं तारीख को जो सवारी निकली उसमें कोविड 19 की गाइड लाइन का उल्लंघन हुआ उसको लेकर नाराज नजर आए लेकिन नौंवी तारीख और मोहर्रम को जो प्रशानिक व्यवस्था रही और कोविड 19 कि गाइड लाइन का पालन करवाया गया उसके लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किये वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा धनुषधारी सिंह भी जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के कार्यों की सराहना किये।
