सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 23 सितम्बर – मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर जिले के सभी पटवारी 24 सितम्बर से 26 सितम्बर तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे,मामला है भिंड जिले के रौन तहसील के जहां एक पटवारी के ऊपर 22 सितम्बर को प्राणघातक हमला हुआ और पुलिस आरोपियों के ऊपर कोई कार्यवाई नही कर रही है जिसके चलते प्रदेश के सभी पटवारी आक्रोशित होकर प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर तीन दिन का सामूहिक अवकाश ले लिए। इस मामले में जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष नर नारायण सिंह, सचिव महेश पटेल, संयोजक राघवानंद श्याम, बांधवगढ़ तहसील अध्यक्ष ब्रज लाल विश्वकर्मा एवम अन्य पटवारी गण सामूहिक रूप से तहसीलदार के माध्यम से जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे और बताये कि हम लोग दिन भर फील्ड में काम करते हैं और हमारे ऊपर हमला होता है उसके बाद आरोपियों पर कार्यवाई नही होती है ऐसे में हमारा संघ और हम लोग बर्दाश्त नही करेंगे, अभी तो तीन दिन के हड़ताल पर जा रहे है और यदि इस पर भी कार्यवाई नही हुई तो प्रदेश संघ जैसा निर्णय लेंगे आगे वैसा होगा।