Home प्रदेश शराब के नशे में धुत्त बाइक सवार गम्भीर घायल

शराब के नशे में धुत्त बाइक सवार गम्भीर घायल

47
0

शराब के नशे में धुत्त बाइक सवार गम्भीर घायल


उमरिया 19 अक्टूबर – जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत महानदी पुल के पास देर रात शराब के नशे में धुत्त बाइक सवार गिर कर गम्भीर घायल हो गया। 108 एम्बुलेंस को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर चंदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। 108 के ई एम टी लक्ष्मी साहू ने बताया कि महानदी पुल के पास एक्सीडेंट में घायल अज्ञात व्यक्ति की सूचना मिली थी जिसको चंदिया अस्पताल ले गए वहां से जिला अस्पताल लाये हैं। वहीं जिला अस्पताल की डियुटी डॉक्टर संध्या राय बताई कि घायल की हालत गम्भीर है इलाज किया जा रहा है। हालांकि शुरू में घायल अज्ञात था बाद में उसकी शिनाख्त ग्राम सेमडाडी निवासी भारत कोल के रूप में हुई। गौरतलब है कि शराब के नशे में आये दिन कई घर तबाह हो रहे हैं और अवैध शराब खुले आम बिक रही है, आवश्यकता है उस पर रोक लगाने की।

लक्ष्मी साहू ई एम टी 108
डॉक्टर संध्या राय
Previous articleपिकअप की ठोकर से पदरथ यात्री घायल
Next articleकरीब पांच हजार श्रद्धालुओं की पद यात्रा पहुँची उमरिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here