सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 28 जून – जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम अखडार स्थित शारदा घाट में 12 वर्षीय किशोर के डूबने से गांव में मचा कोहराम, पुलिस और बचाव दल मौके पर अभी तक नही मिला शव।
उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम अखडाड़ के पास महानदी के शारदा घाट में 2 किशोर पानी मे बहे, एक तो पुल का पिलर पकड़ कर बच गया लेकिन दूसरा बह गया। रविवार की सुबह 10 बजे हुये इस हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना के क़ई घण्टे बीत जाने के बाद भी किशोर को गहरे पानी मे तलाशा नही जा सका।

दूसरा किशोर जो बच गया था राजा ने बताया कि हम दोनों आम बेचने गए थे वहां से लौट कर नहाने के लिए उतर गए तो बहने लगे वो हमारा पैर पकड़ लिया वो धार में चला गया और उसका हाथ छूट गया वो बह गया मैं निकल आया।
वहीं ग्राम अखडाड के शेख खालिक ने बताया कि मेरा पुत्र नियामत और राजा दोनो कटनी जिले के ग्राम पहरुआ आम बेचने गए थे, आम बेचकर वापस ग्रह ग्राम अखडार आ रहे थे,तभी रास्ते मे स्थित महानदी के शारदा घाट में दोनो किशोर नहाने गए, और दोनो किशोर नियामत एवम राजा पानी की तेज धार में बहने लगे, इसी बीच कुछ दूर जाकर राजा पुल के पाये को ज़ोर से पकड़ लिया,जिससे वह तो बच गया परन्तु 12 वर्षीय नियामत गहरे पानी मे बहता चला गया।