सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 27 जुलाई – जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ताला रोड में डेंगहरा नदी के पुल के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से 2 लोगों की मौत, घटना के बारे में बताया गया कि पुराने स्टेट बैंक के पीछे रहने वाले दोनो लोग जिसमें 52 वर्षीय मुन्ना केवट और 30 वर्षीय सूरज केवट पल्सर बाइक से मानपुर जा रहे थे।

मुन्ना केवट सूरज के फूफा थे, बाइक से दोनो लोग पेंशन लेने जा रहे थे, मुन्ना केवट ग्राम बल्हौण्ड के थे। तभी कोई अज्ञात वाहन ठोकर मार दिया जिसमें मुन्ना केवट की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं सूरज केवट की मौत जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई, पुलिस कार्रवाई में जुटी है, देर होने के कारण दोनो का पोस्टमार्टम सुबह होगा और शव परिजनों को सौंपा जाएगा।