Home प्रदेश होली पर डीजे बजाने वालों की खैर नहीं

होली पर डीजे बजाने वालों की खैर नहीं

71
0

थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

उमरिया – जिले के नौरोज़ाबाद थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। शांति समिति की बैठक मे उपस्थित नौरोज़ाबाद तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने कहा की हमारी आज की बैठक मुख्य रूप से रंगो के त्यौहार होली को लेकर रखी गई है दिनांक 7 फरवरी को होलिका दहन होगा तथा 8 फरवरी को धुरेडी मनाई जाएगी। हम सभी लोग रंगो के त्यौहार होली को बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं, तथा होलिका दहन दिनांक 7 फरवरी को रात 10:00 बजे तक करने को सुनिश्चित करें. तथा जहां पर होलिका दहन हो वहां पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग बिल्कुल भी ना करें, और होली केवल रंग गुलाल की खेलें। उन्होंने बैठक में उपस्थित समाजसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं हो रही है तो बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करना पूरी तरह वर्जित है बैठक में उपस्थित प्रभारी थाना प्रभारी नरोजाबाद राजभान धुर्वे ने कहा कि रंगों का त्योहार होली को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से बनाएं. हम नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में होली पर्व को लेकर पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद रखेंगे। शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से नौरोजाबाद तहसीलदार पंकज नयन तिवारी. नौरोज़ाबाद थाना प्रभारी राज भान धुर्वे. नगर परिषद नौरोज़ाबाद अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह. भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश द्विवेदी. संजय सोनी. अशोक तिवारी. जेपी मिश्रा. अशोक मिश्रा. तबीब अहमद, उपनिरीक्षक एसबी सिंह . प्रधान आरक्षक बसंत सिंह. आरक्षक कनक पांडे पत्रकार अनिल मिश्रा. हुकुम सिंह. फैज मोहम्मद. सहित नगर के सैकड़ों नागरिक मौजूद थे।

Previous articleRIL CHAIRMAN SHRI MUKESH D AMBANI’S SPEECH
Next articleफिर एक बाघिन की संदिग्ध मौत पार्क प्रबंधन ने बताया आपसी लड़ाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here