धर्मेन्द्रपाल मानिकपुरी- बजाग
विकास खण्ड बजाग के ग्राम पंचायत अंगई की सरपंच श्री मति सुक्कर बाई बाल मजदूरी उन्मूलन कनून की धज्जी उड़ाते हुए मासूम बच्चों से मनरेगा का कार्य करवा रही हैं।

ये जो बालक है ये पाने पिता के बदले काम कर रहा है जबकि इसकी उम्र अभी महज 14 साल है इतना ही नहीं यहां और भी बच्चे बच्चियां काम करते नजर आये। ये ग्राम पंचायत अंगई में तालाब की सफाई और सीढ़ी निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

हमारी सरकार ने जहाँ सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सब पढ़े सब बढे का बीड़ा उठाया हैं। वही ब्लॉक स्तर के अधिकारी और सरपंच मासूम बच्चो से काम करा कर सरकार के आदेश का मज़ाक उड़ा रहे हैं। जॉब कार्ड किसी और का काम कोई और करता है, चंद पैसों के लिए अगर देश के भविष्य कहे जाने वाले यह बच्चे सड़को पर इसी तरीके से काम करेंगे तो भविष्य क्या होगा ये बड़ा सवाल है। जबकि ज़िम्मेदार अधिकारी आंख बंद कर बैठे हैं।