Home प्रदेश यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाई – सुरेन्द्र त्रिपाठी

यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाई – सुरेन्द्र त्रिपाठी

388
0

 

उमरिया 16 जुलाई – जिले में संजय गांघी ताप विद्युत् गृह से एवं कोयला खदानों से ओवर लोड लेकर चलने वाले भारी वाहनों से आये दिन दुर्घटनाये होती हैं और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है और जिले में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने किया चालानी कार्यवाई |

उमरिया जिले से होकर गुजरने वाली एन एच 43 में लगातार ओवर लोड लेकर चलने वाले भारी वाहनों से दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसके चलते लगभग प्रतिदिन किसी न किसी घर का चिराग बुझ रहा है आये दिन जिले के किसी छोर पर अनियंत्रित गति से चलने वाले भारी वाहन किसी न किसी से एक्सीडेंट कर रहे हैं जिसको देखते हुए यातायात पुलिस ने 13 वाहनों पर चालानी कार्यवाई कर दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास किया | इस मामले में यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा बताये कि एस पी साहब की मंशा दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास की है जिसके चलते उनके निर्देशन में 13 ओवर लोड भारी वाहनों पर कार्यवाई की गई है और यह कार्यवाई लगातार जारी रहेगी ताकि होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके |

गौरतलब है कि यदि पुलिस लगातार इसी तरह कार्यवाई करती रहे तो निश्चित ही होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आयेगी |

 

Previous articleसावन का महिना शिव-पार्वती के लिये क्यों है सबसे खास..जानें इसके बारें में
Next articleकलेक्टर ने करवाया प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना का रिकार्ड जप्त – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here