सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 14 जुलाई – जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र पनपथा बफर ज़ोन अंतर्गत बीट पटौर के महुआ हार के पी एफ क्रमांक 625 मे बाघ ने महिला पर हमला कर दिया जिसके चलते मौके पर ही महिला की मौत हो गई। महिला चिल्हारी ग्राम की है जिसका नाम शांति बाई सोनी पति स्वं.जगदीश सोनी उम्र 65 वर्ष है।शांति बाई सुबह 8 बजे के आस पास जंगल की ओर लकड़ी लेने निकली थी। इसके बाद 1 बजे तक घर नही लौटी, जिससे परिवार मे चिंता बढ़ती गई है और परिवार वालों ने गांव वाले को बताया गया की माता राम नहीं मिल रही है जिसके बाद गांव से 8 – 10 लोग जंगल की तरफ ढूंढने निकले। लगभग 5 घंटे बाद शांति बाई की लाश मिली। लाश मिलते ही, वन परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा को सूचना दी गई, तुरंत ही पनपथा परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र ज्योतिषी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे जहां शांति बाई को मृत पाया गया साथ ही अमरपुर चौकी प्रभारी सुन्द्रेश मराबी भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया, वहीं पनपथा रेंजर वीरेन्द्र ज्योतिषी का कहना है कि हमको शाम 6 बजे सूचना मिली है आते तक अँधेला हो गया है अभी कुछ निश्चित नहीं कहा जा सकता है कि किस जानवर ने मारा है, पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा, अभी मौका पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।