Home प्रदेश बाघ के हमले से युवक घायल जिला अस्पताल में भर्ती

बाघ के हमले से युवक घायल जिला अस्पताल में भर्ती

48
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

बाघ के हमले से युवक घायल जिला अस्पताल में भर्ती
उमरिया 13 अगस्त – एक बार फिर बाघ के हमले से युवक घायल हो गया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र खितौली रेंज अंतर्गत गाडा़वाह बीट के मैरी हार के पास बाघ ने हमला किया है। बाघ के हमले से गाडा़वाह निवासी नरेश बैगा पिता नेबल बैगा उम्र 27 वर्ष घायल हो गया, जिसकी सूचना पर खितौली रेंजर स्वस्ति श्री जैन और वनरक्षक शानू बर्मन, वाहन चालक कृष्ण कांत मिश्रा ने घायल को उमरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया, कोर एरिया में पिहरी ढूंढने गया था युवक, घटना दोपहर करीब 3 बजे के आस पास की बताई गई है। खितौली रेंजर द्वारा परिवार को एक हजार रूपये तत्कालिक सहायता राशि दी गई है, घायल जिला अस्पताल में उपचाररत है। वहीं लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीण दहशत में है।

Previous articleजिला अस्पताल में सुविधा न मिलने से मौत
Next articleकलेक्टर के सामने खुली जिला अस्पताल की पोल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here