
सुरेन्द्र त्रिपाठी
कलेक्टर के निर्देश पर दो कार्यालय सील
उमरिया 10 अगस्त- जिले के मानपुर ब्लॉक क्षेत्रीय कृषि और पशु चिकित्शालय बंद पाये जाने पर कार्यालय को सील किया गया। बताया जाता है कि मानपुर के पशु चिकित्शाल और कृषि विभाग के कार्यालय बंद थे जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा मोबाइल से उमरिया के कलेक्टर को दी गई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशों पर आधे घंटे के अंदर मानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र शुक्ला द्वारा अपने टीम के साथ मौके का जायजा लिया गया । कार्यालय बंद पाये जाने पर मौके पंचनामा तयार कर दोनो कार्यालयों को सील करवाया गया । मौके पर मुनेन्द्र पाण्डे, सचिन वर्मा, कैलाश चन्द्र वर्मा, रामनारायण पयासी, भागीरथी भट्ट, महेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे ।