Home धर्म भक्तों ने क्यों किया ट्रेनों के अस्थायी स्टॉपेज की मांग

भक्तों ने क्यों किया ट्रेनों के अस्थायी स्टॉपेज की मांग

0
53

चैत्र नवरात्रि में बिरसिंहपुर, उचेहरा, चंदिया में लगता है मेला
बिरसिंहपुर, नौरोजाबाद, चंदिया में ट्रेनों का स्टॉपेज जरूरी
उमरिया – प्रत्येक वर्ष की तरह बिरसिंहपुर में मां बिरासिनी देवी, नौरोजाबाद में मां ज्वाला देवी का मंदिर एवं चंदिया में चंडिका माता मंदिर चैत्र नवरात्रि में दर्शनार्थियों से भरा रहता है। यहां 9 दिन मेला सा लगता है और इन 9 दिनों में लाखों लोग अपनी आस्था लेकर माता के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने से भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

माता बिरासिनी देवी

जिस तरह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मां बमलेश्वरी माता मंदिर डोंगरगढ में मेला जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियों के विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है। उसी तरह अस्थायी ठहराव एवं विस्तार की सुविधा बिरसिंहपुर, नौरोजाबाद एवं चंदिया रेलवे स्टेशन में दी जा सकती है।
देखा जा सकता है कि स्पेशल ट्रेन बनकर चिरमिरी से अनूपपुर के मध्य आने वाली ट्रेन प्रतिदिन सुबह 11.30 से दिन भर अनूपपुर में खड़ी रहती है एवं शाम 06.00 बजे चिरमिरी के लिए प्रस्थान करती है। इसका विस्तार यदि चंदिया तक कर दिया जाए तो दोनों तरफ से मेला जाने आने वाले दर्शनार्थियों को ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी।इसके साथ ही जिन ट्रेनों का स्टॉपेज बिरसिंहपुर, नौरोजाबाद एवं चंदिया में नहीं है उनका फिलहाल अस्थायी ठहराव प्रारंभ कर दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदत्त की जा सकती है। 22 मार्च से लेकर 30 मार्च 2023 तक बिरसिंहपुर, नौरोजाबाद एवं चंदिया में ट्रेनों का ठहराव जनहित में दिया जाना आवश्यक है।

माता मंदिर

कलेक्टर उमरिया मां बिरासिनी देवी बिरसिंहपुर पाली के अध्यक्ष भी हैं उनसे भी अपेक्षा है कि बिलासपुर रेल महाप्रबंधक एवं डीआरएम को प्रस्ताव बनाकर भेजें एवं ट्रेनों के अस्थायी ठहराव चैत्र नवरात्रि को देखते हुए प्रारंभ कराएं जिससे दर्शनार्थियों को मेला आने में किसी तरह की असुविधा ना हो।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here