Home धर्म कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

395
0

उमरिया – थाना कोतवाली में भगवान परशुराम जन्मोत्सव, अक्षय तृतीया और ईद के पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।


ब्राह्मण समाज की तरफ से पंडित सुरेन्द्र त्रिपाठी, पंडित कृष्ण कुमार शुक्ला, पंडित राहुल अग्निहोत्री, पंडित राकेश शर्मा, पंडित संजय तिवारी, पंडित कृष्ण गोपाल पाण्डेय, पंडित राहुल गौतम, पंडित वृंदावन द्विवेदी, राम चरित मिश्रा, पंडित दिनेश कुमार शुक्ला, पंडित दिनेश त्रिपाठी, पंडित संतोष त्रिपाठी, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पार्षद अमृत लाल यादव, मुकेश सिंह, बार एशोसिएशन के अध्यक्ष पुष्प राज सिंह, सुधा द्विवेदी, मोहम्मद आजाद, मेंहदी हसन, मोहम्मद इद्रीश एवं अन्य मुस्लिम समाज के मुखिया के साथ नगर पालिका से इंजीनियर देव कुमार गुप्ता, उमा महोबिया, एस डी एम सिद्धार्थ पटेल, एस डी ओ पी नागेन्द्र सिंह चौहान, टी आई राघवेन्द्र तिवारी, एस आई बालेन्द्र शर्मा, गोपाल तिवारी एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।


बैठक में नगर की शांति व्यवस्था, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। बताया गया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सुबह 9 बजे साग्रेश्वर नाथ मंदिर एवं शारदा मंदिर में पूजा होगी और शाम 4 बजे सामुदायिक भवन से जुलूस निकाला जाएगा जो साग्रेश्वर नाथ मंदिर में समाप्त होगा उसके बाद विशाल भंडारे का कार्यक्रम रखा गया है वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि सुबह 9 बजे ईदगाह में नमाज अता की जाएगी और उसके बाद सभी अपने घरों को वापस लौट जाएंगे।

Previous articleकांग्रेस के आंदोलन में हुआ हल्का बल प्रयोग
Next articleकर्मचारी संगठन ने 17 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here