Home धर्म
75
0
Collector declared dry day in view of Holi festival
होली पर्व के मद्देनजर कलेक्टर ने किया शुष्क दिवस घोषित

उमरिया – कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि जिले में होली का त्योहार आज 7 मार्च को तथा धुरेडी का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा। होली त्योहार के दौरान जिला प्रशासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उन्होंने होलिकोत्सव पर्व की जिलावासियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि कोई भी ऐसा काम नही करें जिससे दूसरे को परेशानी का सामना करना पड़े। कलेक्टर ने बताया कि होली के त्योहार के दौरान लगातार पुलिस की गश्त जारी रहेगी। जबरन चंदा वसूली , शराब पीकर वाहन चलाने वालों , शराब के अवैध व्यापार करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने त्योहार के दौरान किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए फायर बिग्रेड तथा फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरूस्त रखने तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम को एलर्ट रहनें के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना , दुर्घटना की जानकारी संबंधित पुलिस थाना, तहसीलदार एवं एसडीएम को अनिवार्य रूप से दें। कोई भी व्यक्ति कानून को अपनें हांथो में नही लें।

Previous article
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here