सर्व भारतीय ब्राह्मण महासभा मध्य प्रदेश के द्वारा मानपुर स्टेडियम जिला उमरिया में अक्षय तृतीया भगवान परशुराम मनाया गया
उमरिया – जिले के मानपुर स्टेडियम में भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया के पुनीत अवसर पर भगवान परशुराम जी का अभिषेक पूजन हवन प्रसाद वितरण एवं शोभायात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ब्राह्मणों की उपस्थिति में शहडोल संभाग के संभाग आयुक्त पंडित श्री राजीव शर्मा जी एवं विशिष्ट अतिथि उमरिया जिले के लोकप्रिय कलेक्टर श्री केडी त्रिपाठी जी की उपस्थित में धूमधाम से संपन्न हुआ।
आम जनों के बीच भगवान परशुराम जी के विचारों को पहुचाने का काम किया गया, और संकल्प लेकर ब्राह्मण समाज मे ब्याप्त बुराइयों को दूर कर उन्हें समाजिक रूप से एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प लिया गया, इस अवसर पर, मुख्य रूप से शहडोल संभाग के संभाग आयुक्त पंडित श्री राजीव शर्मा के द्वारा समाज के प्रति अपने मत एवं विचार प्रकट करते हुए, भगवान परशुराम जी, के जीवन शैली पर आधारित अपने वक्तब्य उपस्थिति समस्त ब्राह्मण समाज के समक्ष प्रकट किए साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को समाज कल्याण एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए काम करना होगा।
हमे अपने गौरवमयी इतिहास को स्मरण कर, उसे जन कल्याण के लिए, संकल्पित करने का काम करना होगा, तभी हमे समाजिक एकता के सूत्र में हम सभी को समेटने में सफ़लता होगी।
इस अवसर पर सर्वभरतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महासचिव पंडित सुशील गौतम पंडित ज्ञानेंद्र पांडे जी प्रदेश अध्यक्ष, पंडित मिथिलेश मिश्रा, पंडित दिनेश त्रिपाठी, पंडित अमर राम शुक्ला जिला संयोजक, पंडित दिलीप पाण्डेय (भाजपा जिला अध्यक्ष उमरिया) पंडित रामकिशोर चतुर्वेदी संगठन मंत्री, पंडित लक्ष्मी नारायण शुक्ला ब्लाक अध्यक्ष, पंडित अरविंद चतुर्वेदी चंदिया पंडित राजेंद्र दुबे, पंडित रामनारायण पयासी, पंडित प्रमोद द्विवेदी कार्यालय मंत्री, पंडित ओमप्रकाश गौतम संभागीय सचिव, पंडित अशोक तिवारी संभागीय महासचिव, पंडित सुरेंद्र त्रिपाठी संभागीय मीडिया प्रभारी, पंडित सुखेंद्र मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, पंडित रवि मिश्रा ब्लाक उपाध्यक्ष, पंडित राम प्रमोद शुक्ला, पंडित कृष्ण कुमार शुक्ला जिला सचिव, तहसील अध्यक्ष पंडित जय किशन तिवारी आदि काफ़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के प्रबुद्व जन एवं जिले के सभी स्थानों से पधारे ब्राह्मणों की उपस्थित विशेष उल्लेखनीय रही।