Home धर्म धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

367
0

उमरिया – जिला मुख्यालय में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, खलेशर हनुमान मंदिर में दिन भर पूजा अर्चना करने के बाद हवन भंडारा हुआ, हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को खलेशर हनुमान मंदिर से रथ में भगवान राम और उनके अनन्य भक्त प्रभु हनुमान की गाजे बाजे और रोड लाइट के साथ भक्तगण नाचते गाते रामायण पाठ करते चल समारोह निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए पुराना बस स्टैंड स्थित शारदा मंदिर तक गए और वहां से वापस नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए चल समारोह का समापन खलेशर हनुमान मंदिर में किये।


वहीं दूसरी तरफ बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद एवं नगर के युवा, जवान, वृद्ध सभी पुराने बस स्टैंड स्थित शारदा मंदिर प्रांगण में दिन भर हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक और रामायण का पाठ करते हुए विशाल भंडारा कर शाम को नगर की गलियों से होते हुए रथ में विशाल जुलूस निकालकर वापस शारदा मंदिर में समापन किये।

इतना ही नही जय स्तंभ चौक स्थित हनुमान मंदिर में भी भंडारे का आयोजन किया गया। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पूरा नगर भक्तिमय हो गया। हनुमान जन्मोत्सव की झांकी देखने महिलाएं बच्चे सभी घरों से बाहर आकर चल समारोह की झलक देखे और प्रसाद ग्रहण किये।

Previous articleबंद कुंये से निकली सैकड़ों हड्डियां
Next articleसहायक संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here