बेरोजगारी का पुतला फूंका युवा कांग्रेस ने
उमरिया 17 सितम्बर – जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर बेरोजगारी की अर्थी निकाल कर बेरोजगारी का पुतला दहन किया।
उमरिया जिला मुख्यालय स्थित जय स्तंभ चौक से गांधी चौक तक युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी की अर्थी निकाली। प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सिंह ने बताया कि आज राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी की अर्थी निकाल कर उसका पुतला फूंका और देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग किया कि जिले से 25 हजार युवा रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में काम करने जाता है, उसको काम दिया जाय।


