दिल्ली एम्स में डॉक्टरों की मन मानी का मामला इतने चरम सीमा में पंहुच चुका है कि वह मरीजों की जिदंगी के साथ खेलने से भी नही चूक रहे है। अभी हाल ही मरीज के साथ हुये इस मामले को सुनकर आप भी हो जायेगें हैरान!
मामला उस समय का जब उत्तर प्रदेश के मेरठ में रहने वाली 32 वर्षीय नसरीन बानो दिल की मरीज हैं। जिसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। इस कारण पिछले 13 साल से वह अपने हार्ट
का इलाज एम्स में करवा रही हैं। लेकिन डॉक्टरों ने इस मरीज का इलाज सही ना करने के बजाय उसे मौत के मुंह में उस समय झौक दिया जब उसकी दिल की सर्जरी की डेट एक या दो महिना नही बल्कि छह साल इंतजार करने को कहा।
इलाज करा रही महिला का कहना है कि डॉक्टर्स ने कहा है कि उसके हार्ट के वॉल्व सिकुड़ चुके हैं। बिना सर्जरी के ठीक नहीं होंगे। लेकिन एम्स ने खुद सर्जरी के लिए 6 साल बाद 2025 की तारीख दी है। इस संबंध में जब नसरीन ने डॉक्टर से इसका बारे में बात करनी चाही, तो उसे दूसरे अस्पताल में इलाज कराने की सलाह तक दे डाली।