सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 1 अक्टूबर – कोविड-19 एवं अनलॉक 5 की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 1 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व खोल दिया गया है पार्क के डायरेक्टर विंसेंट रहीम ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों को पार्क में कराया प्रवेश, पहले दिन 13 वाहनों को दिया गया प्रवेश,करोना बीमारी से बचने के पूरे किए इंतजाम, गाइडों को भी किया गया प्रशिक्षित, अब गाइड रोकेंगे कोरोना का संक्रमण।
