Home देश एबीव्हीपी ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

एबीव्हीपी ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

465
0

उमरिया – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 500 मीटर के तिरंगे के साथ छात्र छात्राओं के द्वारा कॉलरी हाई स्कूल से एक विशाल शानदार रैली का प्रदर्शन करते हुए पहुंचे रानी दुर्गावती चौक, जहां पर एक आम सभा को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम का समापन किया गया।

उमरिया जिला मुख्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा 75 वर्ष पूर्ण होने पर एवं स्वतंत्रता दिवस मनाने के साथ अमृत महोत्सव मनाने के उपलक्ष में उमरिया नगर में तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को राष्ट्र प्रेरणा के लिए उत्प्रेरित करते हुए यात्रा का समापन रानी दुर्गावती चौक पर किया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक गोविंद द्विवेदी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम करता है उसी कड़ी में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हम लोगों ने विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है। इसमें लगभग 2 हजार छात्र शामिल हुए हैं हम लोगों ने कालरी स्कूल से यह यात्रा निकाल कर सभी को देश प्रेम का संदेश दिया है।

Previous articleट्रैक्टर और ऑटो की भिड़ंत 2 की मौत 3 गम्भीर
Next articleआक्रोशित ग्रामीण करेंगे मतदान का बहिष्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here