27 जुलाई दिन शुक्रवार को सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण पैड रहा है, इस बार चंद्रग्रहण के वक़्त चन्द्रमा का रंग लाल दिखेगा, खगोल विदों ने इस चंद्रग्रहण को 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण बताया है जो 27 जुलाई को है। ये चंद्र ग्रहण लगभग 1 घंटे 43 मिनट तक रहेगा, खास बात ये है कि यह ग्रहण पूरे भारत में दिखाई देगा और इसे बिना किसी उपकरण के आसानी से देखा जा सकेगा, पूर्ण चंद्र ग्रहण की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक 27 जुलाई को रात 11 बजकर 54 मिनट 02 सेकेंड पर होगी और चंद्र ग्रहण 28 जुलाई को सुबह 3:49 मिनट पर समाप्त होगा, इस चंद्र ग्रहण में चंद्रमा लाल रंग का दिखेगा, जिसे ब्लड मून भी कहा जाता है।
जब पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा के दौरान चंद्रमा और सूर्य के बीच में आ जाती है और चंद्रमा धरती की छाया से छिप जाता है, इस स्थिति में जब हम धरती से चांद को देखते हैं तो वह भाग हमें परछाईं वाला हिस्सा काला दिखाई पड़ता है, इसी वजह से इसे चंद्र ग्रहण कहा जाता है।
ग्रहण के समय पूजा पाठ का काफी महत्व मान गया है, ग्रहण के समय लोग लगातार पूजा अर्चना करते हैं, कई जगह ग्रहण को अशुद्ध माना जाता है, ऐसे में ग्रहण के बाद घरों की साफ सफाई की जाती है, कहीं कहीं दान दक्षिणा देने का भी विधान है।