जमुई सांसद चिराग पासवान और चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह आए दिन सोशल मीडिया में सुर्खियों में छाए रहते थे लेकिन 12 नवंबर सोमवार को जब दोनों नेताओं की मुलाकात हुई तो मीडिया कर्मियों के लिए कौतूहल का विषय था कि दोनों युवा नेताओं के रिश्तों में जो तल्खियां सोशल मीडिया पर दिखती है उसकी सच्चाई क्या है, दोनों नेताओं ने आपसी रिश्तों को सामान्य तो बताया ही चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने तो ये तक कहा कि चिराग जी तो मेरे बड़े भाई हैं। और हम दोनों के बीच कोई मतभेद नही था, और ना-ही है, ये अफ़वाह फैलाया जा रहा था ।