हाजीपुर में ड्राइविंग करते देख चिराग को आज सब हैरत में पड़ गए। बता दें की चिराग की गाड़ी चलाते तस्वीर यह पहली दफ़ा कैमरे में क़ैद हुई है। दरसल हुआ यूँ की आज पार्टी के पुराने नेता बृजनाथी सिंह जी की पुण्यतिथि थी जिस कार्यक्रम में चिराग सम्मिलित होने गए थे। कार्यक्रम सम्पन्न होते ही चिराग जाकर ड्राइविंग सीट पर बैठ गए और पार्टी के सबसे भरोसेमंद और दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष संजय पासवान को गाड़ी में पीछे बैठने को कह दिया, और बराबर वाली सीट पर अपने बचपन के मित्र सौरभ को बैठा लिया। इस वाकये को देख पूरे हाजीपुर में चर्चा का बाज़ार गर्म हो गया। ख़ैर चिराग, संजय और सौरभ के बीच बातें जो भी हुई हों लेकिन चिराग ने यह करके एक बार फिर से साबित किया है की चिराग ओल्ड फ़ैशन नेताओं की तरह राजनीति नहीं करते। “ऑल द बेस्ट चिराग” इस बात से एक बात तो साफ है कि पटना में ट्रैफ़िक की समस्या भी अब आप को ज़रूर समझ आएगी।