Home देश पानी की एक एक बूंद बचाने के लिये देशभर के ग्राम प्रधानों...

पानी की एक एक बूंद बचाने के लिये देशभर के ग्राम प्रधानों से मोदी की अपील

385
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में हो रहे जल संकट को देखते हुये जलसंरक्षण के लिए देशभर के ग्राम प्रधानों और मुखियाओं को निजी तौर पर पत्र लिखकर अपील की है। उन्होंने इस साल मानसून ज्यादा से ज्यादा वर्षा के पानी को संग्रहित करने की अपील की है। ताकि गर्मी के दौरान पैदा होने वाले जलसंकट की समस्या से असानी के साथ निपटा जा सके। प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर वाले यह पत्र कलेक्टर खुद गांव जाकर मुखियाओं को दे रहे हैं।

मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पास पूर्वी उ.प्र. के 637 गांवों के मुखियाओं को प्रधानमंत्री का पत्र मिला है। जो ग्रामीण इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बारिश का पानी संग्रहित करने के लिए प्रेरित करें।

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में लिखा- ”प्रिय सरपंच जी, नमस्कार। मैं आशा करता हूं कि आप और आपकी पंचायत में रहने वाले मेरे सारे भाई और बहन की सेहत अच्छी होगी। मानसून आने को है। हम सौभाग्यशाली है कि भगवान हमें बारिश के पानी के रूप में बहुत सारा जल देते हैं। हम सभी को मिलकर इसे सहेजने की कोशिश करना चाहिए।”

”आपसे निवेदन है कि पानी को कैसे संग्रहित किया जाए, ग्राम सभाओं में इस विषय पर चर्चा करें। मुझे पूरा भरोसा है कि आप सभी बारिश के पानी की एक-एक बूंद को संग्रहित कर सकते हैं।”

मिली जानकारी के अनुसार नीति आयोग की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री बारिश के पानी के संग्रहण के मुद्दे को विशेष रूप से उठाएंगे ताकि देश के बड़े हिस्से के जल संकट की समस्या से निपटा जा सके। जलशक्ति मंत्रालय ने जल संकट की स्थिति का आंकलन करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी।

Previous articleसमितियों ने भेजा घुना गेंहू, खाद्य विभाग कर रहा लीपा पोती
Next articleपानी को तरसते ग्रामीण, प्यास बुझाते शिक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here