Home देश आदर्श ग्राम बटिया जुड़ेगा रेल लाइन से

आदर्श ग्राम बटिया जुड़ेगा रेल लाइन से

46
0

जमुई जिले के चकाई को रेल लाइन से जोड़ने के लिए आजादी के 70 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि झाझा से आदर्श ग्राम बटिया तक प्रथम चरण में 20 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने की स्वीकृति रेलवे से मिल गई है…प्रथम चरण की इस परियोजना के लिए 496.37 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है…जल्द ही इस लाइन को शुरू करने के लिए भूमि पूजन किया जाएगा….आपको बतादें कि इस रेल लाइन की आजादी के बाद से ही मांग की जा रही थी लेकिन सांसद चिराग पासवान के प्रयासों से शेखपुरा वासियों की मांग पूरी होने जा रही है। शेखपुरा ऐसा इलाका है जहां आवागमन के साधन काफी कम हैं ऐसे में ये लाइन शेखपुरा वासियों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। माननीय सांसद श्री चिराग पासवान ने इस परियोजना को मंजूरी दिए जाने पर माननीय प्राधानमंत्री जी व माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी का आभार व्यक्त किया है।

Previous articleलाठी डंडों से पीट – पीट कर हुई हत्या – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleदो अलग – अलग घटनाओं में दो की मौत – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here