उमरिया – नौरोज़ाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बड़ा गांव में निर्माणाधीन पानी टँकी में कार्य करने के दौरान करंट आ जाने से 22 वर्षीय युवक लाला पिता लक्ष्मी मार्को की मौत हो गई। घटना के बाद जब मृतक को देर शाम जब ग्रह ग्राम ले जाया गया तो ग्रामीणों ने घण्टो विरोध प्रदर्शन किया।
जिसकी सूचना बाद में उमरिया कोतवाली पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित ग्रामीणों को समझाइश दी जिसके बाद किसी तरह मृत युवक का शव वाहन से बाहर निकाला गया।
इस मामले में यह खास बात है कि घटना होने के बाद ग्राम बड़ा गांव के लोगों ने 108 एम्बुलेंस का बिना इंतज़ार किये ही आनन फानन में निजी वाहन से तत्काल अस्पताल पहुंचाया, पर अफसोस मृत मजदूर ज़िंदगी की जंग हार गया। बताया जाता है कि बाद में मृत युवक का पाली में पीएम कराया गया और शव वाहन की मदद से मृत युवक का शव ग्रह ग्राम बसकुटा ले जाया गया, जिसके बाद से ही ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।