Home दुर्घटना लापता बालक का हफ्ते भर बाद मिला कंकाल

लापता बालक का हफ्ते भर बाद मिला कंकाल

440
0

उमरिया – हफ्ते भर से लापता बालक का शव कंकाल के रूप में ग्राम पिपरिया से सटे जंगली क्षेत्र बिलाइकाप में मिला है। बालक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है और बालक किन हालातों में घटना स्थल पहुंचा, फिलहाल साफ नही है, हालांकि पुलिस मर्ग कायम कर मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। मृत बालक राज पिता राकेश रैदास उम्र 8 वर्ष थाना नोरोजाबाद के ग्राम सिंघपवर गांव का रहने वाला है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोमवार 17 जुलाई की दोपहर घर से बिना बताए बालक लापता हो गया था।जिसके बाद परिजनों ने 18 जुलाई को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, तभी से पुलिस लापता बालक की तलाश में जुटी थी। इस मामले में यह भी बात सामने आ रही है कि मृत बालक लापता होने के कुछ दिन पहले अपने नानी के घर बिलाईकाप आया था, इसी बीच 17 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।

आज कंकाल के रूप में मिले शव को लेकर पुलिस ने बताया कि कपड़े आदि की मदद से परिजनों ने लापता बालक की पहचान राज रैदास के रूप में की है। जिसके बाद पुलिस शव कब्जे में लेकर पीएम आदि की कार्यवाही कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दी है। संदिग्ध परिस्थितियों में मिले कंकाल को लेकर परिजन अलग अलग कयास लगा रहे है, परन्तु जिन हालातों में लापता बालक का क्षत विक्षत कंकाल मिला है, उससे मृत बालक के साथ किसी अनहोनी घटना से भी इंकार नही किया जा सकता है, हालांकि इसका खुलासा पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा।

Previous articleभीषण सड़क हादसा पति पत्नी की मौत पुत्र गम्भीर
Next articleकोतवाली थाने में हुई शांति समिति की बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here