Home दुर्घटना आग से कई एकड़ में लगी फसल जलकर हुई राख

आग से कई एकड़ में लगी फसल जलकर हुई राख

418
0

उमरिया – जिले के करकेली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरही के सिमरिया हार में आज अचानक 2:00 बजे के लगभग किसानों के खेत में भीषण आग लग जाने के कारण कई एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
घटना के संबंध में किसान शंकर लाल, हीरा लाल, अमर, सोहन, बब्बू साहू ने बताया कि हम लोग दोपहर खाना खाने गए थे आकर देखे तो खेत में धू-धू करके आग जल रही थी खेत से लगे सैकड़ों एकड़ में गेहूं लगा हुआ था लेकिन आंधी तूफान के चलते लगभग 5 से 6 एकड़ के रकबे में लगा गेहूं जलकर खाक हो गया। गेहूं में आग लगा देख कर शोर-शराबा करने पर लोग पहुंच कर आग आगे ना बढ़ पाए ऐसी व्यवस्था बनाये।

मौके पर पूर्व जनपद सदस्य धीरू सिंह पहुंचकर तत्काल नौरोजाबाद थाना को सूचित किये, जब तक फायर ब्रिगेड आता तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही कि ग्रामीणों की मदद से आग आगे नहीं बढ़ सकी किसानों की साल भर की मेहनत की गाढ़ी कमाई जलकर राख हो गई। किसानों ने बताया हजारों रुपए खर्च करके किसी तरह खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में अब हम क्या करें कहां जाएं हमें क्या मिलेगा बेहद परेशान किसानों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि हमें मुआवजा दिलाया जाय ताकि हम अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।

Previous articleकरोणों के घोटालेबाजों को शासन प्रशासन का खुला संरक्षण
Next articleपुलिस की मिली बड़ी सफलता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here