उमरिया – जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम असोढ निवासी 45 वर्षीय राम स्वरूप पटेल पिता जगदीश पटेल मवेशी चराने गांव के पास ही बने तालाब के गया हुआ था, शाम को सारे मवेशी वापस लौट कर घर आ गए और राम स्वरूप वापस नही लौटा तब घर के लोग गांव वालों के साथ तलाश करने निकले तो रात में गांव के नजदीक तालाब के पास मृत अवस्था मे झुलसा हुआ मिला। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अभी शव पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी में जुटी है।
इंदवार थाना प्रभारी एम एल वर्मा ने बताया कि घर वालों ने सूचना दिया कि आकाशीय बिजली गिरने से राम स्वरूप पटेल की मौत हो गई है जिस पर देहाती नालसी लेकर मर्ग कार्रवाई की जा रही है, शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।